सुनील गवास्कर कौन हैं – Sunil Gavaskar Biography Hindi – Height, Age, Wife, Son Etc.

सुनील गवास्कर कौन हैं – Sunil Gavaskar Kaun Hai ?

Sunil Gavaskar :- सुनील गावस्कर भारत के बहुत पुराने खिलाड़ियों में से एक है, और इनका नाम वर्तमान के सभी क्रिकेटरों में महान दिग्गज के रूप में जाना जाता है। इनकी बल्लेबाजी ने कई तरह के कीर्तिमान स्थापित किए सुनील गावस्कर को सनी और लिटिल मास्टर के नाम से भी जानते हैं, सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 34 शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था!

तो आज हम आपको ऐसी ही महान शख्सियत के बारे में जानकारी देंगे जिनके बारे में शायद आपको बहुत सी चीजें पता ना हो वह सभी चीजें आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी तो आइए जानते हैं। 

सुनील गवास्कर जीवन परिचय – Sunil Gavaskar Biography

पूरा नाम सुनील गावस्कर
निक नेम सनी
जन्म 10 जुलाई 1949
जन्मस्थान मुम्बई
पिता नाम मनोहर गावस्कर
माता का नाम मीनल गावस्कर
पत्नी का नाम मार्शनील गावस्कर
बच्चे रोहन गावस्कर
लंबाई 5 फुट 5 इंच
बल्लेबाजी दाएं हाथ की बल्लेबाजी
गेंदबाजी दाएं हाथ के मध्यम

इसे भी पढ़े :- संचिता वासु कौन है, Sanchita Basu Kaun Hai, Sanchita Basu Biography Hindi

सुनील गवास्कर जीवन परिचय – Sunil Gavaskar Biography

जन्म – Birth :- सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है। इनके पिता का नाम मनोहर गावस्कर और माता का नाम मीनल गावस्कर है। इनकी शादी मार्शनील से हुई थी। इनके बेटे का नाम रोहन गावस्कर है। सुनील गावस्कर दाएं हाथ के बल्लेबाज और उनकी गेंदबाजी का तरीका दाएं हाथ की मध्यम गति का रहा करता है।

शिक्षा – Education :- सुनील गावस्कर ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की थी। पढ़ाई के दिनों में ही सुनील गावस्कर को एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में पहचान मिल चुकी थी। सन 1966 में सुनील गावस्कर को भारत का बेस्ट स्कूल ब्वॉय पुरस्कार भी मिला था। उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से की थी।

सेकेंडरी शिक्षा के अंतिम साल में दो बार लगातार डबल सेंचुरी लगाकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। सन 1966 में रणजी के मैच के दौरान अपना डेब्यू किया। कॉलेज में सभी लोग इनके खेल के दीवाने हो चुके थे कर्नाटक में रणजी मैच में दोहरा शतक लगाया। उसके बाद 1971 में इनको वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के लिए चुन लिया गया।

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Cricket Records

सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजी में अलग ही कीर्तिमान स्थापित कर लिया था। विश्व क्रिकेट में 3 बार 1 साल में 1000 रन और सबसे अधिक शतक सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक की भागीदारी वनडे श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बल्लेबाज सुनील थे। 

सुनील गावस्कर ने अपनी हर एक पारी में और रनों में अपना एक नया इतिहास रचा है। इन्होंने भारतीय टीम का कुशल तरीके से नेतृत्व किया है और महत्वपूर्ण जीत भी हासिल की है। जिसमें से एशिया कप और बेसन एंड हेजेस विश्वकप प्रमुख माने गए।

सुनील गावस्कर को क्रिकेट का आभूषण कहा जाता है, उन्होंने एकदिवसीय मैचों में अपनी टीम के लिए ठोस आधार भी प्रस्तुत किए थे सुनील गावस्कर ने चौका छक्का इंग्लैंड में कीर्तिमान स्थापित किया है। 

सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच में 10122 रन और टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन चुके थे हालांकि बाद में इनका रिकॉर्ड एलन बॉर्डर ने तोड़ दिया था। उनका यह रिकॉर्ड 20 साल तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले रिकॉर्ड उनके नाम रहा था लेकिन सुनील का यह रिकॉर्ड 20 साल बाद मुंबई के सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया था।

Sunil Gavaskar One Day International Match

One day international match गावस्कर ने सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला था। वनडे क्रिकेट मैच में गावस्कर का रिकॉर्ड टेस्ट मैच की तरह प्रभावित करने वाला बिल्कुल भी नहीं रहा था। 

गावस्कर ने 35 की औसत से कुल 3092 रन बनाए थे। खेल के इस फॉर्मेट में गावस्कर के द्वारा खेली गई कुछ यादगार पारियां शामिल थी। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेसिस एंड हिज सीरीज में।

एकदिवसीय शतक सन 1987 के विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। उस समय वह बुखार से भी पीड़ित थे। वो ठीक संन्यास लेने से पहले मैच में धुआंधार पारी को खेलते हुए 88 बॉल में शतक लगा दिया था और भारत को जीत भी हासिल करवाई थी।

इस खेल के लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी मिला था। नवजोत सिंह सिद्धू इस शानदार पारी को याद करते हुए कहते हैं कि गावस्कर की यह पारी क्रिकेट खेल के लिए एक मिसाल है। इसके अलावा गावस्कर और श्रीकांत की जोड़ी एक दशक में सबसे बेहतर ओपनिंग जोड़ी के रूप में जानी जाती थी और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी अपना बहुत नाम कमाया था।

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

Sunil gavaskar as Captain

सुनील गावस्कर बतौर कप्तान के रूप में औसत ही रहे थे उनकी कप्तानी को लेकर कई तरह के विचार विमर्श किए गए थे।कप्तान के रूप में सुनील गावस्कर ने टीम को अक्सर अनुशासित रखा और खतरनाक माने जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के खौफ को निकालने में सफल रहे थे। 

Sunil gavaskar controversy

सुनील गावस्कर खेलते हुए और खेलने के बाद भी अक्सर विवादों में घिरे ही रहे। सन 1981 में मेलबर्न में गावस्कर आउट हो जाने के बाद भी उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों को मैदान से खींच के बाहर कर दिया था। इस बात पर गावस्कर की बहुत आलोचना भी की गई थी इसके बाद हरभजन सिंह के मंकी गेट के बयान पर भी ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने गावस्कर की खूब आलोचना की थी।

Sunil Gavaskar award for cricket

सुनील गावस्कर को सन 1975 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद सन 1980 में भारत सरकार के द्वारा पदम भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। सन 1980 में ही आईसीसी के द्वारा विस्डेन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Sunil Gavaskar Playing Batting Style

सुनील गावस्कर की खेलने की कला रक्षात्मक और स्टाइलिश हुआ करती थी। वो बहुत कलात्मक तरीके से किसी भी गेंद को आसानी से नहीं ले पाते थे। बहुत परेशान कर देते थे। आलोचकों का मानना था कि गावस्कर गेंद को बहुत नजदीक से खेलते हैं। फ्रंट फुट पर उनकी तरह का खेल उनके बाद की जनरेशन में केवल सचिन तेंदुलकर ही खेल आए हैं।

Sunil Gawaskar With Wife
Sunil Gawaskar With Wife

एक ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर सुनील ने लिली, थॉमसन, मार्शल, माइकल होल्डिंग, पेटर्न, कॉल्स और इमरान जैसे फास्ट बॉलर का उसी अंदाज में भी जवाब दिया है और कई शतक भी उनके खिलाफ लगा दिए हैं सुनील गावस्कर सिर्फ भारत के नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की भी धरोहर है।

Sunil Gavaskar achievement

सुनील गावस्कर के ऊपर बहुत ही आत्म कथाएं लिखी गई जिनमें से प्रमुख ‘सनीडेज”, “आइडल्स”, रन्स एंड रुइन्स”, “वन डे वनडर” है।

निष्कर्ष

उम्मीद है सुनील गावस्कर के बारे में आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई हुई होगी पोस्ट में हमने आपको सुनील गावस्कर के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है l हमने आपको Sunil gavaskar का जीवन परिचय भी दिया है,

और कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताए हैं जैसे कि Sunil gavaskar ka jivan parichay? Sunil gavaskar playing batting style? Sunil gavaskar one day international match? आदि पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े :- Ana de Armas Hindi – आना दे अर्मास – Ana de Armas Biography Hindi

इसे भी पढ़े :- Vipin Yadav Math Masti Youtube Channel से मुखिया चुनाव जीत तक की सफर कैसे किये 2022

Leave a Comment