Actor and comedican raju srivastava
Actor and comedican raju srivastava short story in hindi – भारत के एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता और राजनीतिज्ञ सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जिन्हे पेशेवर से Raju Srivastav के नाम से भी जाना जाता है अब वह हम सब के बीच में नही रहें और वह 21 सितंबर 2022 के दिन 58 वर्षों की उम्र में परमात्मा की गोद में समा चुके है।
Actor and comedican raju srivastava Career in Hindi
भारत के लोगों के दिल पर राज करने वालें राजू श्रीवास्तव एक लोकप्रिय कॉमेडियन थे जो कई कॉमेडी शो कर हिस्सा रहे चुके है। अपने जीवन में बहुत प्रसिद्धि कमा चुके राजू श्रीवास्तव अपने कैरियर की शुरुआत टैलेंट शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी से किए थे।
श्रीवास्तव अपने बॉलीवुड की कैरियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल के साथ किया और राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म बाजीगर, मैंने प्यार किया और बॉम्बे टू गोवा टू गोवा जैसे विभिन्न फिल्मों में अपनी अनोखी भूमिका निभा चुके है।
Actor and comedican raju srivastava Birth & Dead
Comedian Raju Srivastav का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था उनके पिता एक साधारण व्यापारी थे। इन्हे बचपन से ही कॉमेडी और एक्टिंग करने का आदत था
इनकी यही चाहत इन्हे दुनियाभर में नाम किया और वह हर हिंदुस्तानी के दिल पर धरकने लगे थे। यह अपने कॉमेडी से हर किसी का दिल आसानी से जीत लेते थे।
अपने जीवन में दौलत, सौहरात, नाम, प्रसिद्धि कमा चुके राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले महीने जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय हृदय गति रुकने के बाद नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था।
Actor and comedican raju srivastava Political Career
बात तब की है जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2014 में राजू श्रीवास्तव को लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर के सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था, लेकिन इन्होने यह कहते हुये उस टिकट को वापस कर दिया क्योंकि,
उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बीजेपी सरकार ने उन्हे स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया था
जिसके बाद यह उन्होंने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगीत वीडियो बनाए थे। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए विभिन्न टीवी विज्ञापनों और समाज सेवा संदेश वीडियो की शूटिंग भी की थी।
Actor and comedican raju srivastava Personal Life
यह अपने जीवनसाथी के रूप में 01 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की, जिससे उन्हे दो बच्चे हुये, जिनका नाम अंतरा और आयुष्मान है। एक बार की बात है उन्हे एक बार पाकिस्तान ने धमकी भरे कॉल और चेतावनी दी कि वह अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक न करें।
इसे भी पढ़े:- Tiktok बनी स्टार संचिता वासु कौन है, Sanchita Basu Kaun Hai, Sanchita Basu Biography Hindi
इसे भी पढ़े :- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें – Mutual Fund Me Invest Kaise Kare – How To Invest Mutual Fund Hindi