Physics Wallah – Alakh Pandey Biography in Hindi
Alakh Pandey – Biography in Hindi – शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति लाने वालें Physics Wallah नाम से प्रसिद्ध शिक्षक अलख पाण्डेय से आज हर कोई छात्र प्रचीत है, जिन्होने अपने पढ़ाने के अंदाज से हर किसी को अपने ओर आकर्षित किया है।
अलख पाण्डेय (फ़िज़िक्स वाला) एक प्रसिद्ध इंडियन यूट्यूबर भी है जो अपने 13 से अधिक चैनलों पर साइन्स विषय से संबन्धित स्टडी मेटेरियल की विडियो साझा करते रहते है। इन्होने बहुत कम समय में इंटरनेट की मदद से करोड़ों छात्रों को अपने ओर आकर्षित किया है।
इसके अलावा यह एक मोटीवेशनल स्पीकर भी है जो हमेशा हर एक छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहते है। यह एक ऐसे व्यक्तित्व है जो अपने बल पर 8 हजार रुपए से 8 हजार करोड़ तक के सफर को बस कुछ ही सालों में पूरा किया है।
अगर आप भी मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते है या कर रहें है तब आपको भी अलख पाण्डेय सर के बारें में कुछ जानकारी पता होगा, लेकिन हम इस लेख में (फिजिक्स वाला) अलख पांडेय का जीवन परिचय के बारें में हर उस बात को विस्तार से जानने वालें है।
जिससे अभी तक अंजान थे इसके अलावा आप इस ब्लॉग लेख में Alakh Pandey Biography Wikipedia in Hindi के बारें में पढ़ने वालें है जिससे आपको भी अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मोटिवेशन मिलने वाली है।
Physics Wallah – Alakh Pandey Biography
अलख पांडेय (फिजिक्स वाला) का जीवन परिचय – Alakh Pandey Biography in Hindi
प्रारम्भिक जीवन –
फ़िज़िक्स वाला नाम से छात्रों के बीच प्रसिद्ध और लोकप्रिय शिक्षक Alakh Pandey का जन्म 02 अक्टूबर 1991 में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उस समय तक इनके परिवार में कुल चार सदस्य थे।
इनके पिताजी का नाम सतीश पाण्डेय और माताजी का नाम रजत पाण्डेय है साथ ही इनकी एक छोटी बहन आदित्य पाण्डेय है। अलख पाण्डेय के पिता ने अपने बेटे को प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए पास ही के एक विशप जॉनसन स्कूल में एडमिशन करवा दिया था।
Physics Wallah – Alakh Pandey Biography Details
नाम | अलख पाण्डेय |
प्रसिद्धि उपनाम | फ़िज़िक्स वाला |
जन्मतारीख | 02 अक्टूबर 1991 |
वर्तमान उम्र | 31 साल (2022 के अनुसार) |
पिता का नाम | सतीश पाण्डेय |
माता का नाम | रजत पाण्डेय |
जन्मस्थान | प्रयागराज (उत्तरप्रदेश, भारत) |
स्कूली शिक्षा | विशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज |
कॉलेज शिक्षा | हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टिट्यूट, कानपुर |
उच्च शिक्षा | B.Tech (Appearing) |
पेशा | शिक्षक, यूट्यूबर, मोटिवेश्नल स्पीकर |
यूट्यूब चैनल | Physics Wallah |
धर्म | हिन्दू |
नागरिकता | भारतीय |
इसे भी पढ़े:- खान सर का जीवन परिचय – Khan Sir Patna Biography – Khan Gs Research Centre
Physics Wallah – Alakh Pandey Education
इन्होने अपने जीवन में पहली कक्षा से 12वीं. कक्षा तक की सम्पूर्ण पढ़ाई इसी स्कूल में की है। यह शुरू से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी ले रहें थे, और इनका सबसे पसंदीदा विषय फ़िज़िक्स बन चुका था। जिसके बारें में नई – नई जानकारी जानने के लिए यह काफी उत्सुक रहते थे
यही एक कारण रहा कि अलख सर ने फ़िज़िक्स के बारें में बहुत कुछ सीख लिया और हर तरह के सवाल का जवाब देना सीख लिया था। इनके स्कूल के शिक्षक बताते है कि अलख अपने से ऊपर वालें क्लास के छात्रों को भी फ़िज़िक्स में आने वाली समस्या का सुझाव बता देते थे।
अपने समय में रहें होनहार छात्र अलख पाण्डेय की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी, इसलिए शायद उनको शुरू से ही अच्छे और उच्च प्लैटफ़ार्म पर जाने का रास्ता नही मिल पाया था, लेकिन एक्टिंग के शौकीन रखने वालें अलख अपने पढ़ाई पर सीमित संसाधन में ही ज्यादा ध्यान दिया।
अलख पाण्डेय का कैरियर – Physics Wallah – Alakh Pandey Career
यह बताते है कि मुझे एक्टिंग करने का भी शौक है, लेकिन उस समय हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण वह अपना इस शौक को धीरे-धीरे खतम करने लगे थे। इस तरह उन्होने उसी स्कूल से वर्ष 2008 में 10वी. कक्षा की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
इसके बाद उन्होने अपनी आगे की पढ़ाई को उसी स्कूल से जारी रखा और वर्ष 2010 में अच्छे अंकों के साथ कक्षा 12वीं. की परीक्षा उत्तीर्ण की। अब यह इन्जीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते थे,
लेकिन उस समय कोचिंग के फीस अत्यधिक होने के कारण वह उतना पैसा पढ़ाई पर खर्च नही कर पा रहें थे, क्योंकि उनका आर्थिक स्थिति ठीक नही था, लेकिन जब मन में किसी चीज़ को पाने का दृढ़ और सच्चा लगन होती है तो इंसान किसी भी मुकाम पर पहुँच सकता है।
उच्च शिक्षा लेने के लिए और उसके लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए इन्होने सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि अपनी खुद की मेहनत के बल पर वर्ष 2011 में इन्जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को पास कर लिया।
जिसके बाद इन्होने हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टिट्यूट, कानपुर में बी.टेक (मैकेनिकल) में नामांकन करवाया, जिसका पढ़ाई वो सत्र के बीच में ही छोड़ दिये थे, एक इंटरव्यू में वह बता चुके है कि स्नातक की पढ़ाई में उन्हे वह सब चीज़ सिखाया जा रहा था।
जिसका वास्तविक जीवन और भविष्य से कोई लेना देना नही है। इस तरह कहा जा सकता है कि Physics Wallah नाम से प्रसिद्ध शिक्षक अलख पाण्डेय का Education सिर्फ कक्षा 12वीं. ही है। इसके बाद भी वह इन्जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा IIT, JEE का तैयारी करवाते है।
यह नही चाहते है कि कोई भी बच्चा पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई से दूर रहें, इसके लिए वह सबसे कम फीस में आईआईटी और जेईई का तैयारी एक अनोखे अंदाज में करवाते है और ऐसे छात्रों को अपने साथ जोड़ते है।
जिनके पास कुछ करने का लक्ष्य तो है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण वह आगे कदम बढ़ा नही पाते है। ऐसे छात्रों को यह मुफ्त में परीक्षा की तैयारी करवाते है और अन्य छात्रों से 4 हजार तक ही रुपया लेते है। हर कोई आईआईटी या जेईई की तैयारी करने वाला छात्र फ़िज़िक्स वाला गुरु के पढ़ाने के तरीको का दीवाना है।
अलख पाण्डेय का जीवन संघर्ष – Physics Wallah Struggle Life)
इन्होने कॉलेज ड्रॉपआउट करने के बाद कानपुर के ही एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में फ़िज़िक्स के शिक्षक की नौकरी करना शुरू कर दिये, जहां वह छात्र के पसंदीदा शिक्षक बन चुके थे, लेकिन इंस्टीट्यूट के हेड को कही से पता चल गया कि उनकी क्वॉलिफ़िकेशन सिर्फ 12वी. ही है।
जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद यह अपने घर पर ही कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दिये और देखते ही देखते बहुत स्टूडेंट्स इनसे पढ़ने आने लगे थे। एक दिन की बात है वह अपने आगे की कैरियर को लेकर बहुत चिंतित महसूस कर रहें थे।
तब उनकी छोटी बहन ने पास के ही एक चाय के दुकान पर ले गए और बोले कि कुछ करो अपने लाइफ में और पढ़ाई को अपना प्रोफेशसन बनाओं, नही तो इसी चाय वालें कि तरह तुम भी चाय वाला कहलाओगे। इतना ही पर अलख पाण्डेय ने कहा कि मैं Physics Wallah बनूँगा।
और यही से फ़िज़िक्स वाला की कहानी की शुरुआत होती है। उन्होने अधिक स्टूडेंट्स तक अपनी पहुँच को बढ़ाने के लिए 27 जनवरी 2014 को Physics Wallah – Alakh Pandey नाम से YouTube Channel की शुरुआत किए और देखते ही देखते इनके पढ़ाने का अंदाज़ हर छात्रों को भाने लगा था।
अलख पांडे की यूट्यूब चैनल – Physics Wallah YouTube Channel
जब उन्होने कॉलेज के दिनों में अपनी यूट्यूब चैनल की शुरुआत किए, तब वह फ़िज़िक्स वाला पर साइन्स से संबन्धित विडियो को अपलोड किया करते थे, जिस पर शुरुआती दिनों में ज्यादा व्यूज़ भी नही आ पाते थे, लेकिन यह कभी हार नही माने और फ़िज़िक्स से अलग-अलग टॉपिक पर विडियो बनाते गए।
और अपनी हर विडियो में पढ़ाई को कुछ इस तरह से पढ़ने के तरीकों के बारें में बताने लगे थे कि IIT और JEE परीक्षाओं की तैयारी करने वालें छात्रों के बीच इनका चैनल प्रसिद्ध होने लगा , था और तेजी से स्टूडेंट्स इनके साथ जुड़ते जा रहें थे।
इस तरह वर्ष 2018 तक 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुका था, जो वर्तमान में 10 मिलियन से भी अधिक हो चुकी है। यह इंटरनेट पर Physics Wallah के नाम से प्रसिद्धि हासिल किए है और वर्ष 2020 में चैनल नाम से ही खुद का मोबाइल एप्लिकेशन लॉंच कि।
जो तुरंत अत्यधिक ट्रैफिक होने की वजह से क्रैश कर गया था जिसे कुछ दिनों में सुधार कर लिया गया था। इनकी प्रसिद्धि को देखते हुये एक बड़ी एजुकेशन कंपनी के द्वारा इन्हे 75 करोड़ का पैकेज का ऑफर भी मिला था, लेकिन इन्होने उसे ठुकराकर खुद का बॉस बनना ज्यादा पसंद किए।
आज यह 13 से अधिक यूट्यूब चैनलों के मालिक और भारत के प्रचलित यूनिकोर्न कंपनी के मालिक है जिन्हे वर्ष 2022 में 100 मिलियन डॉलर का फंडिंग भी मिला था। यह हमेशा से मेहनत करते गए और सफलता इनके कदम से कदम मिला कर चलती रही।
अलख पांडे की नेटवर्थ – Alakh Pandey Net worth
वर्तमान में यह 8.5 हजार करोड़ रुपए के मालिकाना हक रखते है, और यह हर महीने Physics Wallah Private Company के जरिये 1.5 करोड़ से भी अधिक रुपया कमाते आ रहें है। फ़िज़िक्स वाला आज भारत की एक लाभदायक स्टार्टअप कंपनियों में से एक है।
जिसमें 6.3 मिलियन से अधिक छात्र पढ़ते आ रहें है और 1500+ टीचर्स उन्हे पढ़ा रहें है। कूल मिलकर 2200 से भी अधिक लोग इनके साथ मिलकर काम कर रहें है।
आज के समय में वह हर लोगों और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके है जो अपने बल पर एक गरीब मध्यवर्गीय परिवार से आने के वाबजूद भी अपनी मेहनत और सच्ची निष्ठा से एक उच्च सफलता को हासिल किया है और दूसरे लोगों के लिए मोटिवेशन बनने का काम भी किया है।
इसे भी पढ़े :- निवेश किसे कहते हैं और निवेश के प्रकार होते हैं साथ ही निवेश क्यों करना चाहिए।
FAQ’s – Physics Wallah Success Story in Hindi
Q. Alakh Pandey Qualification
Ans. फ़िज़िक्स वाला नाम से प्रसिद्ध शिक्षक अलख पांडे का उच्चतम शिक्षा (क्वॉलिफ़िकेशन) मात्र 12th ही है, लेकिन अब उन्होने कॉलेज ड्रॉपआउट होने के कारण छूटे पढ़ाई को पूर्ण करके स्नातक डिग्री धारक बन चुके है,, और अब आईआईटी, जेईई और एनडीए परीक्षाओ की तैयारी करवाते है।
Q. Physics Wallah (Alakh Pandey) Girlfriend/wife name
Ans. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Alakh Pandey ने शिवानी दुबे के साथ सगाई कर चुके है, जो प्रयागराज की ही रहने वाली है।
Q. CEO of Physics Wallah
Ans. फ़िज़िक्स वाला के सीईओ अलख पाण्डेय है।
निष्कर्ष–Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपको Physics Wallah Alakh Pandey Biography के बारें में विस्तृत जानकारी पढ़ने को मिला है। आशा करते है आपको फ़िज़िक्स वल्लाह बायोग्राफी के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
अगर आपको लगता है इस प्रेरणादायक लाइफ स्टोरी को दूसरे साथ शेयर करके उन्हे मोटिवेट करना चाहिए, तब इसे सबके साथ सोश्ल मीडिया पर अवश्य साझा करें। शुरू से अंत तक इस ब्लॉग लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:- BIOGRAPHY Vipin Yadav Math Masti Youtube Channel से मुखिया चुनाव जीत तक की सफर कैसे किये 2022?
इसे भी पढ़े:- Tiktok बनी स्टार संचिता वासु कौन है, Sanchita Basu Kaun Hai, Sanchita Basu Biography Hindi