Khan Gs Research Centre – खान सर का जीवन परिचय – Khan Sir Patna Biography

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Khan Sir Patna Biography – Khan Gs Research Centre के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

खान सर कौन है – Khan Sir Biography in Hindi?

Khan Sir एक अध्यापक हैं जो अपने पढ़ाने के स्टाइल से बच्चों के बिच काफी प्रसिद्ध हैं, ख़ान सर ऑफलाइन पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। और साथ में खान सर का यूट्यूब चैनल भी है। ख़ान सर यूट्यूब चैनल पर फ्री में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं, इसके अलावा खान सर कोर्स भी लॉन्च करते हैं ख़ान सर की सबसे खास बात यह रहती है कि खान सर लाखों के कोर्स को हजारों में पूरा करवाते हैं।

खान सर का जीवन परिचय – Khan Gs Research Centre

पूरा नाम फैजल खान
उपनाम खान सर 
माता – पिता का नाम ज्ञात नहीं 
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश, गोरखपुर
जन्मतिथि जन्म 1993 में
कॉलेज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
प्रोफेशन अध्यापक (टीचर)
आय कमाई 15 लाख 
कमाई के स्रोत  खान सर की कमाई युटुब चैनल, एप्लीकेशन और साथ में ऑफलाइन कोचिंग सेंटर के माध्यम से होती है।
राष्ट्रीयता भारत 
उच्च शिक्षा इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.sc और M.sc 
प्रसिद्ध सभी टीचरों से अलग अंदाज में पढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है।
धर्म  मुस्लिम 

 Vipin Yadav Math Masti Youtube Channel से मुखिया चुनाव जीत तक की सफर कैसे किये?

खान सर का जन्म – Khan Sir Birth- खान Sir जन्म कब हुआ

खान सर का जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध जिला गोरखपुर में हुआ था। खान सर का बचपन गोरखपुर में ही व्यतीत हुआ है और यह उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है।

अगर खान सर के पिता की बात करें तो खान सर के पिता रिटायरमेंट सरकारी ऑफिसर हैं। और इनके भाई कमांडो के पद पर देश की सेवा कर रहे हैं। और खान सर की मां हाउस वाइफ है।

khan sir

Khan Sir NDA Exam  

खान सर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं, और खान सर ने बचपन से ही सभी सब्जेक्ट को अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़े है। खान सर बचपन से ही टीचर बनना चाहते थे, और वह पढ़ाना पसंद करते है। और खान सर ने अपनी माध्यमिक शिक्षा कंप्लीट करने के बाद NDA का एग्जाम दिया और एनडीए को पास कर लिया था,

लेकिन एनडीए में खान सर का सिलेक्शन नहीं हो पाया। तो खान सर का सिलेक्शन ना होने के बाद उन्होंने टीचर बनने का निर्णय लिया और पढ़ाना शुरू किया। खान सन शुरू में सिर्फ ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाते थे।

लेकिन कोरोना महामारी के आने के बाद खान सर का कोचिंग सेंटर बंद हो गया उसके बाद खान सर ने स्टार्टिंग में मोबाइल पर ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बनाकर पढ़ाना शुरू किया। तो जब खान सर ने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाना शुरू किया तो लोगों को खान सर का पढ़ने का तरीका पसंद आया,

और खान सर का पढ़ाने का अंदाज सबसे अलग था इसलिए खान सर बहुत ही जल्द एक पॉपुलर टीचर बन गए। और वर्तमान समय में खान सर के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों में फॉलोवर है। 

Khan Sir Social Media Account Follower

Khan Sir
Khan Sir

आइए अब हम खान सर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट के नाम और फॉलोवर जान लेते हैं।

खान सर का रियल नाम फैजल खान है। लेकिन आज के समय में सभी लोग उन्हें खान सर के नाम से जानते हैं तो इसके पीछे का राज क्या है कि खान सर का नाम असली फैजल खान है फिर भी लोग उन्हें खान सर कहते हैं, आखिर खान सर क्यों कहते हैं? 

और खान सर कौन है? खान सर क्यों प्रसिद्ध है? खान सर का काम किया है? और खान सर का जन्म कब हुआ था? खान सर का जन्म कहां हुआ था? इन सभी बातों पर आज हम विस्तार में चर्चा करने वाले हैं।

अगर आपको भी खान सर के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो आप इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहे यहां पर हम आपको खान सर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दूसरे वेबसाइट पर कोई भी आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आइए पढ़ना शुरू करते हैं।

Khan Sir Ka Youtube Channel Ka Naam Kya Hai ?

खान सर की आपने वीडियो तो बहुत सारी देखी होंगी लेकिन शायद आपने खान सर का रियल चैनल नहीं देखा होगा l खान सर की वीडियो को अपने चैनल पर बहुत ज्यादा लोग अपलोड करते हैं। लेकिन अगर आपको खान सर के ऑफिशियल चैनल पर जाना है तो खान सर का ऑफिशल यूटयूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। 

Khan Sir Official Youtube Channel – Khan GS Research Centre

खान सर के YouTube चैनल पर अब तक 351 वीडियो अपलोड की जा चुकी हैं और अगर सब्सक्राइबर की बात की जाए तो खान सर के Khan GS Research Centre YouTube चैनल पर 17.8 मिलियन सब्सक्राइबर है। 

Khan Sir YouYube Rank

अगर बात किया जाये खान सर के YouTube Channel की Rank की तो India में इनका 70th Rank हैं। और वही Education Field में Rank देखा जाये तो 20th Rank हैं।  यह जानकारी Social Blade वेबसाइट से लिया गया हैं। आप इसे निचे के फोटो में भी देख सकते हैं। 

Khan Sir Youtube Rank
Khan Sir Youtube Rank

 Khan Sir FAcebook Page – खान सर फेसबुक पेज

यूट्यूब चैनल के साथ में खान सर फेसबुक पर भी अपने वीडियो को अपलोड करते हैं खान सर के फेसबुक पेज का नाम KHAN GS Research center है। ओर इस फेसबुक पेज पर खान सर के 50k follower है।

Khan Sir Mobile Application – खान सर एप्लीकेशन

खान सर का खुद का आफिशियल एक एप्लीकेशन भी है इसका नाम KHAN SIR OFFICIAL है इस एप पर ख़ान सर कंपटीशन की तयारी कराते है।

Also Read :- सुनील गवास्कर कौन हैं – Sunil Gavaskar Biography Hindi – Height, Age, Wife, Son Etc.

Khan Sir Biography In Hindi (FAQS)

प्रश्न. खान सर का जन्म कब और कहां हुआ था?

उत्तर – खानसा का जन्म उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले में 1993 में हुआ था। 

प्रश्न. खान सर का असली नाम क्या है? 

उत्तर – खान सर को जानने वाले लाखों में नहीं करोड़ों हैं। लेकिन 80% लोगों को खान सर का असली नाम पता नहीं है खान सर का असली नाम फैजल खान हैं

प्रश्न. खान सर की 1 महीने की कमाई कितनी है?

उत्तर – techtofacts.com वेबसाइट के अनुसार एक महिने की खान सर की कमाई 15 लाख से भी ज्यादा है। 

प्रश्न. Khan Sir Net Worth 2022

उत्तर – खान सर का Net Worth दो करोड़ रुपए का है

प्रश्न. खान सर की एज कितनी है?

उत्तर – 2022 में खान सर 29 साल के है और 2023 आने के बाद खान 30 साल के हो जाएंगे।

प्रश्न. खान सर का घर कहाँ है?

उत्तर – खान सर पुराने निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश जिले के हैं लेकिन खान सर वर्तमान समय में बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं। पटना में ही खान सर का कोचिंग सेंटर है और वहीं पर खान सर का घर है।

प्रश्न. खान सर हिंदू है या मुस्लिम

उत्तर – खान सर हिंदू है या मुस्लिम यह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहता है और लोगों को यह मालूम भी नहीं है कि खान सर हिंदू है या मुस्लिम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें खान सर मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

प्रश्न. खान सर की शादी हो गई है क्या?

उत्तर – खान सर की अभी शादी नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक खान सर सगाई कर चुके हैं, और खान सर की कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है।

प्रश्न. खान सर की वाइफ कौन है ?

उत्तर – खान सर की अभी शादी नही हुआ हैं, मगर जानकारी के लिए आपको बता दे उनका सगाई हो चूका हैं, 2020 में शादी होने वाला था मगर कोरोना के कारण खान सर शादी नही कर पाये, कब करेंगे इसका अभी कोई अपडेट नही हैं।

प्रश्न. खान सर कौन सा जात है ?

उत्तर – आपकी जानकारी के लिए बता दें खान सर मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

निष्कर्षConclusion

खान सर एक ऐसे टीचर हैं जो सबसे कम फीस में सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते हैं। और बच्चों का भविष्य सुधारने का काम करते हैं,

ख़ान सर का पढ़ाने का स्टाइल इतना ज्यादा लोगों को पसंद आता है कि खान सर के कोचिंग सेंटर में अगर जगह ना होती है तो छात्र खड़े होकर भी पढ़ते हैं

आज के इस पोस्ट में आपको खान सर के बायोग्राफी के बारे में हमने बताया है खान सर कौन है खान सर क्या करते हैं और खान सर के माता-पिता का क्या नाम है इन सभी टॉपिक पर हमने आज बात की है उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Also Read :- Tiktok बनी स्टार संचिता वासु कौन है, Sanchita Basu Kaun Hai, Sanchita Basu Biography Hindi

इसे भी पढ़े :- Ana de Armas Hindi – आना दे अर्मास – Ana de Armas Biography Hindi

1 thought on “Khan Gs Research Centre – खान सर का जीवन परिचय – Khan Sir Patna Biography”

Leave a Comment